Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

#'हिंदी दिवस' 14 सितंबर 2023 हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत 'हिंदी दिवस' विशेष प्रतियोगिता

SEE WINNERS

Share with friends

हिंदी के आलोचक एवं साहित्यकार कैप्टन प्रोफेसर मोहसिन अली ख़ान द्वारा 

'हिंदी दिवस' 14 सितंबर 2023 हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत

'हिंदी दिवस' विशेष प्रतियोगिता

'कविता, कहानी लेखन प्रतियोगिता' का आयोजन 

दिनांक-05 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 तक आयोजित


आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितबंर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया था। इस निर्णय के बाद हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में १४ सितंबर को हर साल हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

विविधता से परिपूर्ण देश में राष्ट्रीय एकता की प्रतीक हिन्दी भाषा हमारी पहचान एवं संस्कृति का अभिन्न अंग है।

आइए, राष्ट्रभाषा व विश्वभाषा के रूप में स्थापित करने हेतु हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प अपनी कहानियों और कविताओं के माध्यम से करें।

आपकी कहानी या कविता ऐसी होनी चाहिए, जिसमें आपके पात्र व घटनाएँ हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा व विश्वभाषा के रूप में स्थापित करने की बात करें।

आपकी कहानी या कविता ऐसी होनी चाहिए, जिसमें आपके पात्र व घटनाएँ हिन्दी भाषा की विशेषता पर ध्यान आकर्षित करें।


  1. नियम व शर्तें
  2. आपको अपनी कहानी या कविता दिनांक-05 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 तक के अंदर ही प्रेषित करनी होगी।
  3. सिर्फ़ कहानी या कविता विधा में ही लिखना है।
  4. ज़्यादा से ज़्यादा शब्दों में कितनी भी बड़ी कहानी या कविता लिख सकते हैं और कम से कम 300 शब्दों में तो होनी ही चाहिए।
  5. आपकी रचना मौलिक व स्वरचित होनी चाहिए। यदि कहीं से कॉपी की हुई पाई गई तो आपको प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, साथ ही कहानी या कविता को भी डीलिट कर दिया जाएगा।
  6. ध्यान रखें यदि आपकी कहानी या कविता पहले से ही स्टोरीमिरर पर है तो आप उसे दोबारा स्टोरीमिरर पर नहीं प्रेषित कर सकते।
  7. यदि आपकी कहानी पहले से कहीं और जगह पर प्रकाशित है लेकिन स्टोरीमिरर पर अब तक प्रेषित नहीं की गई है तो इस प्रतियोगिता में आप प्रेषित कर सकते हैं।
  8. व्याकरण और मात्राओं की त्रुटियों का विशेष ध्यान रखें। यह आपके साहित्यिक जीवन के सफ़र के लिए भी जरूरी है और आपके पाठकों के लिए भी।
  9. प्रतियोगिता के लिंक पर जाकर ही आपको अपनी कहानी प्रेषित करनी होगी तभी वह प्रतियोगिता में मान्य होगा।
  10. किसी भी प्रकार का पीडीएफ फाइल आदि स्वीकार्य नहीं है। इसलिए अपनी कहानी टेक्स्ट फार्मेट में ही प्रेषित करें।
  11. एक रचनाकार कितनी भी कहानियाॅं या कविताएँ प्रेषित कर सकता है।
  12. पुरस्कार
  13. प्रतियोगिता में आयी हुई कहानियों में से 10 कहानियों और 10 कविताओं को संपादकीय स्कोर के अनुसार विजेता घोषित किया जाएगा और पुरस्कार स्वरूप डिजिटल विनर सर्टिफिकेट के साथ-साथ स्टोरीमिरर ₹200 का शॉप वाउचर भी दिया जाएगा। इसके अलावा स्टोरीमिरर हिन्दी के फेसबुक व इंस्टाग्राम पेज पर विजेताओं का पोस्टर बना कर पोस्ट किया जाएगा।
  14. सभी प्रतिभागियों को डिजिटल पार्टीसिपेट सर्टिफिकेट (प्रशस्तिपत्र) दिया जाएगा।
  15. प्रतियोगिता से सम्बंधित किसी भी विषय पर अपनी प्रतिक्रिया आप हमें hindi@storymirror.com पर मेल कर सकते हैं