Pawanesh Thakurathi
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2020 - NOMINEE

360
Posts
230
Followers
0
Following

वेबसाइट-www.drpawanesh.com यूट्यूब चैनल- Pawanesh Thakurathi * शौक तो बहुत सारे हैं जिंदगी में, मगर पढ़ने और लिखने का जुनून हद से ज्यादा है। * राष्ट्रभाषा और मातृभाषा से अत्यधिक लगाव। हिंदी में कविता और आलोचना की 7 पुस्तकें प्रकाशित। कुमाउनी में साहित्य की नवीन विधाओं में 8 पुस्तकें प्रकाशित।

Share with friends
Earned badges
See all

शराब नहीं पी, फिर भी देह शराबी हो गई। तुम्हें देखते ही जाने क्यों, मेरी जिंदगी गुलाबी हो गई।

वह आसमां पर सितारों-सी छाने लगी है।  नारी अब हर मुकाम पाने लगी है।। 

तू गुणों की छलकती गागर है ओ मेरी माँ। तू मुहब्बत का गहरा सागर है ओ मेरी माँ।

तेरी मुस्कुराहट जैसे गुलाब का फूल तेरी मुस्कुराहट जैसे खुदा का उसूल।

तेरी मुस्कुराहट जैसे गुलाब का फूल तेरी मुस्कुराहट जैसे खुदा का उसूल।

तेरी मुहब्बत में कुछ इस तरह मालामाल हो जाऊं। मौसम होली का हो और मैं गुलाल हो जाऊँ।। © Dr. Pawanesh

प्रीत की है रीत यही, यह मांगता समर्पण। तन, मन, धन अपना सभी, प्रेमी हित में अर्पण।।

सच्चे रिश्ते स्वार्थ से परे होते हैं।

सुख-दुःख दोनों संगी, जीवन के ये मीत। ज्यों फूल-शूल से चलती, उपवन की हर रीत।


Feed

Library

Write

Notification
Profile