Vimla Jain

Tragedy Action

4.0  

Vimla Jain

Tragedy Action

एक खास होने का एहसास

एक खास होने का एहसास

1 min
123


जिंदगी हमारी शांति से चल रही थी। सोचा नहीं था कभी हमको भी होगा यह खास एहसास। कि हम भी अपनों के लिए कितने हैं खास।

एक दिन जो मैं रात को सोई सुबह में देखा तो कुछ ऐसा हुआ आधे मुंह पर पैरालिसिस फेशियल पाल्सी हो गया। जिसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अब क्या होगा। क्योंकि यह मेरी सुंदरता पर अटैक था। क्या लोग मुझे इतना पूछेंगे? जो आज तक मेरे को मानते हैं वह मानेंगे।

क्या वह मेरी परवाह करेंगे? हजारों सवाल दिमाग में थे। मगर 1 घंटे में जो इलाज मिला। सब अपनों का साथ मिला उसने हमको बता दिया कि हम सबके लिए कितने खास हैं। नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदल दिया। हमने अब तक जो प्यार का पौधा बोया था। सोचा नहीं था वह इतना खूबसूरत एहसास के साथ हमको वापस मिल जाएगा। अपने और रिश्तेदारों का प्यार और अपनापन और संभाल जो मुझको मिली उसने मुझे एक खूबसूरत एहसास दिला दिया, कि जिंदगी खूबसूरत है आपका दिल सुंदर होना चाहिए शक्ल सूरत से कुछ नहीं होता। जिंदगी का खूबसूरत एहसास जो हमेशा रहेगा मेरे साथ

जिसने मुझे बताया मैं भी अपने लोगों के लिए हूं खास।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy