M s
Literary Colonel
76
Posts
0
Followers
0
Following

I'm M and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends
Earned badges
See all

वो हमसे कहते हैं कि उन्हें हसरत है हमें पा लेने की,, दो कदम जरा साथ चलो क्या अदा है प्यार जताने की।।।

सब चाहे कृष्ण सा जीवन हकीकत में सब झूठ लाए जन्म ले कारावास में माता यसोदा के नंद कहलाये ना मिली मनप्रीत राधा कहां गोपियों संग रास दिखाए लाज राखन की सोलह हजार रानियां मन में रखे राधा की आस लगाये नहीं आसान बनना कृष्ण सा जीवन जो करे खुद को समाज पर अर्पण....

हम भूल कर घर सब कुछ हैं बैठे सपने से निकले और हकीकत में जा बैठे निकल कर गए वो नज़दीक से हमारे यूँ मिली उनसे नज़रें और हम दिल हार बैठे।

जब भी बरसात होती है , तेरी याद ओर भी आती है, दोनों का छत पे आना , एक दूसरे को प्यार से देखना दूर तो था घर मेरा तुझसे फिर भी ज़ुबान पे बस सिर्फ़ तेरा ही नाम था, जब भी बरसात होती हैं, तो ये पानी की छूअन और तेरी यादें ताज़ी हो जाती हैं…

बेरंग सी होती चली है, हक़ीक़त-ए- ज़िन्दगी वर्ना झूठ को देखेंगे तो इसके हजार रंग नजर आएंगे।

उलझी उलझी सी लगती है यह रातें मेरी सुलझाने इक रोज़ तुम आ जाओ ना सुलझे सुलझे से लगते हैं जज़्बात मेरे थोड़ा थोड़ा सा उलझा जाओ ना अधूरे अधूरे से कुछ सवाल मेरे जबाब उनके तुम दे जाओ ना बस फासला ही तो है कुछ दूरी का इक कदम मैं इक तुम बढ़ाओ ना इक बार तुम आओ ना ........

मेरे लिए सिर्फ यह एहसास ही मायने रखता है, अब इस रिश्ते का नाम चलो ही तुम रख लो।

मेरे दिल के सबसे करीब है मेरे पापा मेरी जिंदगी का एहसास है मेरे पापा मेरी पूरी कायनात है मेरे पापा मेरे भगवान है मेरे पापा मेरी जमी मेरा आसमान है मेरे पापा मेरी हंसी मेरा प्यार है मेरे पापा मेरी हर ख्वाहिश मेरा गुमान है मेरे पापा मेरा मुकाम मेरी मंजिल है मेरे पापा मेरी हर दुआ है मेरे पापा मेरे हर शब्द की पहचान है मेरे पापा .....

वो हमें कहते रहे की हमनें उन्हें कभी समझा ही नहीं अब कैसे समझाएं उन्हें की...... सिर्फ़ तेरी ही खैरियत का जिक्र रहता था दुआओं में, मसला मोहब्बत का ही नही तेरी फिक्र का भी होता था।


Feed

Library

Write

Notification
Profile