Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Surendra kumar singh

Others

3  

Surendra kumar singh

Others

मेरा इंतजार मत करना

मेरा इंतजार मत करना

2 mins
366


मेरे हमसफ़र

शायरों एवं कवियों

मेरा इंतजार मत करना।

अपनी अपनी रचनाएँ उभाड़ना

समय की धड़कन के साथ।


गुनगुनाती हुयी

संगीत से मिलकर

अधरों से उभरकर दिलों की धड़कन बनती हुयी।

तम्हारे लिए कथ्य ढूंढने निकला हूँ मैं।


मेरा इंतजार मत करना

मेरे हमसफ़र

साहित्यकारों और पत्रकारों

अपने एहसास लिखना

अपनी खबरें छापना

प्रतिबद्धताओं से मुक्त होकर बिल्कुल यथार्थ,

स्पष्ट पारदर्शी एवं सार्थक

सरलतम भाषा में सहजता के साथ

लोगों के बीच शब्द बीज बोना

मेरा इंतजार मत करना

तुम्हारे लिए कथ्य ढूंढने निकला हूँ मैं।


मेरा इंतजार मत करना

मेरे हमसफ़र

अदाकारों, नतकबाजों, रहनुमाओं

अपने अपने करिश्मे दिखाना

मोहब्बत का ग्राफ बढ़ाना

सम्मोहक और सार्थक अदायें दिखाना

ले जाना लोगों को वहां तक

जहां तक ले जाना चाहिये

वहाँ तक जहाँ तक तुम खुद जा सकते हो

बन्द रास्ते खोलना अपनी

अपनी खुशी के लिये

लोगों की खुशी का खयाल रखते हुये

अपनी सांस्कृतिक सीमाओं के अंदर।

निष्प्रयोज्य वैधानिक और सामाजिक वर्जनाओं के

कुप्रबंध को तोड़ने के प्रबंध

करते कराते

अपने अपने हुनर दिखाना

अपनी हार्दिकता का साम्राज्य कायम करना

अपनी ऐतिहासिक विरासत बचाना

अपनी जिम्मेदारियां निभाना

सीमाहीन आत्मनियन्त्रित साम्राज्य बनाना।


मेरा इंतजार मत करना

मेरे हफसफ़र

अदाकारों, नाटकबाजों, रहनुमाओं

मैं तुम्हारे रास्ते के अवरोध हटाने निकला हूँ।

मेरा इंतजार मत करना

मेरे हमसफ़र धर्मगुरुओं, समाजसेवकों

अपना अपना धर्म चलाना

अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को खारिज करना

धर्मान्धता को रोकते हुये

मानव समाज की शांति और खुशी के लिये

विश्वबंधुत्व के लिये

आधुनिक समाज के अराजक माहौल में

धर्म की सौम्य और सम्यक परिभाषाएँ गढ़ना

अपनी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षओं को खारिज करते हुये भटके हुए समाज को एक रास्ते पर लाना

धर्म के सामाजिक और राजनीतिक

सन्तुलन के सूत्र ढूंढना

धर्म के अस्तित्व के लिये

मेरा इंतजार मत करना

समाज सेवकों, धर्मगुरुओं

तुम्हारा खोया हुआ धर्म ढूंढने निकला हूँ मैं।


मेरा इंतजार मत करना

मेरे हम सफर

मेरी व्यवस्था के मालिकों

मेरे मालिकों

मेरे भाग्यविधाताओं

अपनी अपनी व्यवस्था बनाना

मेरा इंतजार मत करना

तुम्हारे लिये खुशी ढूंढने निकला हूँ मैं


आदतन थोड़ी मस्ती में

तुम्हारी महफिलों में मैं

कभी लौटकर आऊंगा

तुम्हारे लिये खुशी ढूंढने निकला हूँ मैं

सामने दीवार है

दीवार के पीछे तुम्हारी सरकार है

और तुम्हारी सरकार के पीछे

तुम्हारी सरकार की सरकार है

हमने सोचा था रास्ता है

यकीन मानो हमने सोचा था रास्ता है

सामने दीवार निकली और

अगर गिरी तो सामने तुम्हारी सरकार है

मैं हूँ, तुम्हारी सरकार है

हमारे निष्फल हो चुके कानून हैं

और हम लड़ रहे हैं

मैं लड़ रहा हूँ

तुम्हारी सरकार से हमारी लड़ाई के पीछे

तुम्हारी सरकार की सरकार है

और मेरी सरकार है

दिलचस्प मुकाम है

विस्मयकारी नजारें हैं

मैं हूँ

मेरी सामने गिरती हुयी दीवार है

मैं हूँ तुम्हारी सरकार है

लड़ाई जारी है

मैं हूँ तुम्हारी सरकार की सरकार है

लड़ाई चल रही है

मैं हूँ मेरी सरकार है

लड़ाई चल रही है


मेरा इंतजार मत करना

मेरे हमसफ़र

कवियों, शायरों, साहित्यकारों, पत्रकारों अदाकारों, नाटकबाजों, रहनुमाओं

समाजसेवकों, धर्मगुरुओं

तुम्हारे लिये खुशी ढूंढने निकला हूँ मैं

मैं हूँ और मेरे सामने तुम्हारा आतंक है

समग्र आतंक है

जिससे तुम लड़ रहे हो

तुम्हारी सरकार लड़ रही है

विश्वव्यवस्था लड़ रही है

और इस लड़ाई में तुम्हारी जीत के लिये

तुम्हारी भूमिकायें बदलने निकला हूं

मैं मेरा इंतजार मत करना।


Rate this content
Log in