Archana kochar Sugandha

Action

3  

Archana kochar Sugandha

Action

बिगड़े ग्रह नक्षत्र का उपाय

बिगड़े ग्रह नक्षत्र का उपाय

1 min
170


बेटे के बिगड़े ग्रह नक्षत्र का उपाय पंडित ने उसके कद की ऊँचाई के बराबर का धागा बहते पानी में प्रवाहित करना बताया ।


आरती - जी, पंडितजी । "बेटी के किस्मत के सितारे बुलंद करने के लिए भी यहीं उपाय कर दूँ ।"

पंडितजी - नहीं, वह लड़की है ।

आरती - क्या पंडित जी पुराने जमाने की बातें करते हो….?


पंडितजी - वह लड़की है। जिस दिन पढ़-लिखकर ब्याही जाएगा, उस दिन इस घर को बेगाना और ससुराल को अपना घर, और भी ना जाने कितने नए रिश्तों के बंधनों में बँध जाएगी । फिर मातृत्व सुख पाकर जब खुद के लिए जीना भूल जाएगी । माँ-पत्नी-बहन-दादी-नानी के कितने किरदारों को निभाते-निभाते पाँच से छह फुट के अपने बदन को ना जाने कितनी बार तप-त्याग के धागे से नपवाकर निःस्वार्थ सेवा-भाव के प्रवाह में प्रवाहित करके, बिगड़े नक्षत्रों के सितारों को अपने कदमों में झुका कर अपनी किस्मत के सितारे को बुलंदी तक पहुँचाएगी । इतनी तप-त्याग की मूर्ति के आगे तो एक तुच्छ धागे जल प्रवाह नगण्य हैं । 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action