दस साल का सपना

दस साल का सपना

1 min
435


 "बधाई हो पूजा !यू आर प्रेग्नेंट।"

" क्या ?सच ,सच कहा आपने डॉक्टर !आप मुझे बहलाने के लिए तो नहीं ना कह रही, सच बोलिए।"

"सच कह रही पूजा। पता है ,दस साल बाद तुम्हें यह खुशी मिल रही, जिसका तुमने और सुमित ने एक एक पल इंतजार किया था ।वह दिन आज आ गया ।विश्वास नहीं हो रहा है ना। पर यह सच है पूजा।जाओ सुमित को फोन करो। वह वेट कर रहा होगा।"

"डॉक्टर यह कैसे संभव हुआ ?आपने तो कहा था कि अब आईवीएफ ही आखिरी उपाय है फिर...."

" पूजा !विज्ञान कहता है कि सब कुछ संभव है, फिर भी कुछ बातें होती है जहां हमें ईश्वर या ऊपरी शक्ति पर विश्वास करना पड़ता है। उनके होने का यकीन मानना होता है।सभी टेस्ट पॉजिटिव थे फिर भी तुम माँ नहीं बन पा रही थी और देखो जब हम सब ने उम्मीद छोड़ दी तब उस ईश्वर ने तुम्हें यह उपहार दिया। जिससे तुम विश्वास कर सकोगी विज्ञान से भी बढ़कर कोई शक्ति है। जिसे लोग नहीं मानते आधुनिक जमाने में ।"

"सही कहा आपने डॉक्टर! हमने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी। इसी को चमत्कार कहते हैं शायद ।"पूजा डॉक्टर से गले लग कर रो पड़ी ।"मैं अभी आती हूँ सुमित को बता कर।"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational