Dr.K.R. Suryawanshi

Children Stories

3.5  

Dr.K.R. Suryawanshi

Children Stories

पहली मुलाकात

पहली मुलाकात

1 min
61


उनसे मेरी पहली मुलाकात कुछ समय पहले हुए। हम दोनों की इस पहली मुलाकात ने हमारे जीवन को इतना प्रभावित किया कि हम एक दूसरे के हो गए। आज जब एक दूसरे को हमारी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हैं तो इस पहली मुलाकात को जीवन में भुनाने की कोशिश करते हैं, जीवन पथ पर चलते हुए हम दोनों को आज इस बात का भी एहसास है की अगर हम दोनों की यह मुलाकात नहीं हुई होती तो आज हम दोनो के जीवन इतने बसन्त कैसे होते। आज मैं जो हूं बस उनकी पहली मुलाकात के कारण जो आज भी मेरे लिए एक सुन्दर एहसास दिलाती हैं। काश ऐसी पहली मुलाकात हर कपल के नसीब में हों, यही हमारा पहला प्यार........…..


Rate this content
Log in