Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Prafulla Kumar Tripathi

Tragedy

3  

Prafulla Kumar Tripathi

Tragedy

कौन लिखे अब मुझको चिट्ठी !

कौन लिखे अब मुझको चिट्ठी !

1 min
11.9K


कौन लिखे अब मुझको चिट्ठी ,

तुम अब , जब हो केवल मिट्टी ?

तुमने लिखा था पता हमारा ,

लिफाफे और अंतर्देशी पर |

बदकिस्मत था भाग्य हमारा ,

तरसे मन अब डगर डगर पर ||

कितनी निष्ठुर है यह सृष्टि ,

कौन लिखे अब मुझको चट्ठी !

कहाँ गए तुम कौन लोक में ,

मन आकुल है घोर शोक में |

क्या अब भी तुम अटे - डटे हो ,

सीमा पर तुम जुटे पड़े हो ?

क्यों ना किसी की जाती दृष्टि ,

कौन लिखे अब मुझको चिट्ठी !

पोस्टमैन के आ जाने पर ,

दस्तक होती दरवाज़े पर |

भाग के पूछूँ क्या है चिट्ठी ,

बेटे की कुछ मीठी खट्टी ?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy