Tejeshwar Pandey

Inspirational

5.0  

Tejeshwar Pandey

Inspirational

माँ तूने है मुझे बनाया.

माँ तूने है मुझे बनाया.

1 min
11.8K


 माँ को हमारी गलती में भी अच्छाई नज़र आती है, प्यार नज़र आता है। तो हमें क्यू नहीं माँ की कुछ जानी अंजानी गलतियों में प्यार नहीं नज़र आता है। हम क्यू उन्हें डाँटते है या ऐसी वैसी बाते कहते हैं, जैसे की तुम्हे तो कुछ पता ही नहीं चलता या तुम्हारा तो दिमाग ही काम नहीं करता है।

ये सच बात है की माँ शायद बदलते ज़माने को नहीं समझ पाती होगी पर माँ ने हमें इस काबिल बनाया है प्यार दिया है की हम बदलते ज़माने को समझ सके और वक़्त के साथ साथ चल सके। माँ तू माँ नहीं मेरा सब कुछ है और हम ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते है माँ के लिए जितना कहु या लिखूँ उतना कम है मैं बस यही कहूंगा की माँ तूने है मुझे बनाया ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational