desai komal

Romance

4.7  

desai komal

Romance

मन की आवाज

मन की आवाज

1 min
725


 जीवन में मेरे भी बहुत शौक है

 पर लड़की हो यह कह कर मुझे रोक दिया जाता है!

 मुझे भी सब की बातों का जवाब देना आता है

 पर मेरे मां-बाप के संस्कार मुझे रोक देते है !


 खुश ना हो कर भी मैं अपनों के लिए मुस्कुरा  ना जानती हूँ

 मेरी खुशियों के साथ आपकी खुशी जुड़ी है

 और आप सब साथ हो मेरे जानती हूं !

 एक दिन में अपने सारे शौक पूरे करूंगी

 अपने मां-बाप के सारे सपने सच करूंगी !


 जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं है उसे आसान मुझे बनाना है!

 दिल पर हरगिज़ ना लीजिए अगर कोई आपको बुरा कहे

 इस दुनिया में ऐसा कोई है ही नहीं जिसे सब अच्छा कहे!

 मन से बहुत ज्यादा मजबूत हूँ

 हंसकर सबके सामने अकेले में रो लेती हूँ।

मेरे मन की आवाज


Rate this content
Log in

More hindi story from desai komal

Similar hindi story from Romance