Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Pradeep Pokhriyal

Abstract Inspirational Classics

4.8  

Pradeep Pokhriyal

Abstract Inspirational Classics

अविनाशिनी

अविनाशिनी

1 min
246


केवल तलवार नहीं होती,

कलम रिश्ते भी बुनती है ,

कभी कान, कभी आँख, 

कभी दिमाग से सुनती है ।


अभी रात नहीं होने वाली ,

सूरज नहीं ढलने वाला, 

वो आँख नहीं म होगी ,

जो रोज़ शहादत सुनती है ।


लिखो जरा पत्थर फिर से , 

ये बादल क्यों इतराता है ?

पल जो काल का कतरा है ,

समय को खा ही जाता है ।


रख लो नाम पुनः कोई ,

चैतन्य नहीं आने वाला ,

वो रोज़ सिरहाना रखती है, 

वो रोज़ कहानी चुनती है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract