Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Pradeep Pokhriyal

Abstract Fantasy

4.5  

Pradeep Pokhriyal

Abstract Fantasy

प्रत्यंचा

प्रत्यंचा

1 min
192


मैं प्रत्यंचा चढ़ाये बैठा हूँ , 

कि घायल कर दूँ सूर्य को।

और उसकी गर्म बूंदें ,

क्लांत जीवन को उत्तेजित करें।


मैं बिलोता हूँ समुद्र, 

कि कहीं कोई रत्न है।

किन्तु फिर पंक्ति और छल, 

क्या पहुंचे हो कभी ?


बूंदों की गहराई में,

जहां शब्दों के भ्रूण हैं।

अर्थ अब भी ,

चील की पीठ पर बैठे हैं।


मैं प्रत्यंचा चढ़ाये बैठा हूँ,

कि चील दिखाई दे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract