Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

#RangBarse

SEE WINNERS

Share with friends

इस होली में, रंग जाए रंगों में!

इसे कला कहे या चिकित्सा, कहे, लेकिन जिंदगी में रंग भरने से सब कुछ पहले से अच्छा जरुर हो सकता है!

होली, रंग, भावनाओं और खुशियों का त्यौहार! हर एक रंग ाा भारतवासियों के मनःपटल में विशेष अर्थ है! उदाहरण के लिए, लाल रंग शादी-ब्याह का, प्रजनन का, प्रेम का, सुंदरता का; निला रंग, हिंदू धर्म में पुजनीय ईश्वर का अर्थात श्रीकृष्ण का प्रतीक और हरा रंग नई शुरुआत, फसल कटाई आदी का प्रतीक है!

इसीलिए, इस बार की होली में, वसंत ऋतू की शुरुआत होते ही, आपकी रोजाना जिंदगी में आनंद, समृद्धी, खुशियां और शांती का रंग भरने के लिए स्टोरी मिरर प्रस्तुत करता है #रंग बरसे / #RangBarse !

चलिए, तरह तरह के विचारों के रंग ले, अपनी रचनात्मकता को मुक्त करें और आकर्षक पुरस्कार जितें!

नियम :

  • सहभागी प्रतिभागी होली के थिम पर आधारित कहानी और कविताएं प्रस्तुत कर सकते है!
  • संपादकीय अंकों के आधार पर विजेताओं का निर्णय लिया जाएगा!
  • सहभागी प्रतिभागियों को अपनी मौलिक रचना प्रस्तुत करनी है और वह कितनी भी संख्या में अपनी रचना प्रस्तुत कर सकते है!
  • अपनी साहित्य रचना में #रंगबरसे / #RangBarse टॅग का उपयोग करें!
  • साहित्य रचना के लिए कोई शब्दमर्यादा नहीं!

साहित्य श्रेणी :

कहानी

कविता

बक्षिसे ः

  • शीर्ष तीन कहानी और कविताओं को रु. 250 मूल्य का स्टोरीमिरर वाउचर मिलेगा!
  • विजेताओं को प्रशंसापत्र प्रदान किया जाएगा!
  • सभी सहभागी प्रतिभागियों को डिजिटल होली कार्ड दिया जाएगा, जिसका उपयोग उनके परिवार तथा मित्र कर सकते है!
  • हर एक भाषा और साहित्य श्रेणी की शीर्ष 30 रचनाओं का ई-बुक प्रकाशित किया जाएगा!

साहित्य रचना प्रस्तुत करने की अवधी ः

12 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021

परिणाम ः 28 अप्रेल 2021