Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

# 31 Days: 31 Writing Prompts: Day 19

SEE WINNERS

Share with friends

31 दिन: 31 लेखन प्रांप्ट : दिन



ऊपर बैनर में छवि इस प्रतियोगिता के लिए विषय है



किसी शख्स ने कहा था कि 'एक तस्वीर, १००० शब्दों के बराबर होती है'

 

भारी मांग पर, StoryMirror प्रस्तुत करते हैं, 'प्रतिदिन लेखनी प्रांप्ट'- एक अनोखी लेखन प्रतियोगिता जो आपके अंदर के लेखक को हर दिन लिखने की चुनौती देती है. इस ३१ दिन के लेखन प्रतियोगिता के निर्देश बेहद सरल हैं- ऊपर दिए गए बैनर पर एक चित्र होगा जिसके अनुसार आपको एक कविता या कहानी लिखनी होगी। आपकी कहानी या कविता का सार कुछ भी हो सकता है. अपनी कल्पना को बांधिए मत. अपने अंदर उमड़ रहे विचारों को प्रकट कीजिए।

 

तैयार हो जाईये, अपने अंदर के लेखक को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए. हर दिन आपको एक नया प्रांप्ट दिया जाएगा; दिल खोल कर लिखिए।

 

नियम:

१) ज़रूरी नहीं की आपकी कहानी या कविता में दिए गए तस्वीर की पूरी व्याख्या हो; वो उससे प्रेरित होनी चाहिए।

२)  StoryMirror हर रात १२ बजे एक नया लेखनी प्रांप्ट प्रारम्भ करेगा।

३) बैनर पर दी गयी तस्वीर, प्रांप्ट होगी।

४) हर प्रांप्ट ४८ घंटो के लिए एक्टिव रहेगी।

५) हर तरह की कहानी/ कविता मान्य है.

६) आपकी कहानी/ कविता किसी भी विधान में हो सकती है.

७) आपको अपनी कहानी/ कविता दिए गए कम्पटीशन लिंक के द्वारा ही सबमिट करनी होगी।

८) प्रतियोगी अपनी स्वरचित कविता/ कहानी ही सबमिट करें।

९) कहानी/ कविता सबमिट करने पर  कोई संख्या आधारित नहीं है; आप जितनी चाहे सबमिट कर सकते हैं.

१०)   https://storymirror.com पर पहले से सबमिट की गयी कविता/ कहानी को दोबारा यहाँ सबमिट नहीं कर सकते हैं.

११)  StoryMirror का फैसला अंतिम फैसला होगा और सरे प्रतियोगितों पर मान्य होगा।

१२) लेख/ निबंध मान्य नहीं हैं.

 

पुरुस्कार:

१) प्रत्येक भाषा के चुने हुए ३ सर्वश्रेष्ठ लेखकों/ कवियों को ५०० रुपये नगद पुरुस्कार दिए जायेंगे। इस पुरुस्कार के योग्य होने के लिए, हर लेखक/ कवी को कम से कम १५ प्रॉम्प्ट्स पर लिखना होगा। विजेता निर्धारित किये जायेंगे: एडिटर्स के दिए हुए अंक, कुल पाठकों की संख्या और टोटल लाइक्स सारे सबमिशन्स पर.

२) प्रत्येक प्रांप्ट की सर्वश्रेष्ठ कविता/ कहानी को StoryMirror शॉप के २५० रुपये के वाउचर, इनाम में दिए जायेंगे, जिसे वह  https://shop.storymirror.com पर रीडीम कर सकते हैं.

३)  सर्वश्रेष्ठ १० कविता/ कहानी को StoryMirror के सोशल मीडिया पर शेयर किया जायेगा।

४) प्रत्येक भाषा और विधान के चुने हुए १० लेखकों/ कवियों को  StoryMirror द्वारा सर्टिफिकेट्स दिए जायेंगे।

५)  StoryMirror May महीने में आए सारे प्रॉम्प्ट्स में से सर्वश्रेष्ठ कविता/ कहानियों की इ-बुक बनाएगा।

६)  विजेता निर्धारित किये जायेंगे: एडिटर्स के दिए हुए अंक, कुल पाठकों की संख्या और टोटल लाइक्स पर.

 

योग्यता:

 

१) लेखनी प्रांप्ट  May 1, 2019 से June 1, 2019 तक दी जायेंगी।

 

प्रांप्ट के लिए निर्धारित तिथि:  May 19, 2019 से May 20, 2019

प्रांप्ट के परिणाम घोषित होंगे:  June 9, 2019

प्रांप्ट के लिए  कुल पाठकों की संख्या और टोटल लाइक्स  June 8, 2019 11:59 PM तक देखि जायेंगी।  

 

भाषाएं:   Hindi, Gujarati, Marathi, Odia, Bengali, english

कंटेंट टाइप: कविता/ कहानी।

और जानकारी के लिए:  marketing@storymirror.com / 022-49240082 / 022-49243888


Trending content