Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

#Celebrate Brother-Sister Bond

SEE WINNERS

Share with friends

सदियों से चला आ रहा रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है। भाई -बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व विशेष महत्त्व रखता है। इसी दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती हैं। आइये इस रक्षाबंधन पर बहन की राखी और भाई के वचन को अपनी कविताओं और कहानियों के माध्यम से और मजबूत बनाएँ।


प्रतियोगिता से सम्बंधित नियम व शर्तें :

1 . प्रतियोगिता में भाग लेने की तिथि 25 जुलाई 2020 से लेकर 5 अगस्त 2020 की रात 12 बजे तक है।

2 . 2 ही विधाओं में रचनाएं स्वीकार की जाएँगी। कविता या कहानी। 

3. प्रतियोगिता में कोई भी रचनाकार भाग ले सकता है। किसी भी प्रकार का उम्र बंधन नहीं है।

4 . शब्द संख्या रचनाकार के ऊपर है। हमारी तरफ़ से कोई प्रतिबन्ध नहीं है।

5. रक्षाबंधन पर आधारित आप अपनी कोई भी रचना प्रेषित कर सकते हैं। याद रहे स्टोरीमिरर पर वह रचना पहले से प्रकाशित नहीं हुई होनी चाहिए।

6. रचना में किसी भी प्रकार की आपत्तीजनक या अश्लील शब्दों का प्रयोग न करें और न ही ऐसा कुछ लिखें कि किसी धर्म -समुदाय को ठेस पहुँचे।

7. रचना पर किसी भी दशा में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर सारा दायित्व रचनाकार का स्वंय होगा।

8. यदि रचना किसी भी दूसरे लेखक की कॉपी की हुई पाई जाती है तो स्टोरीमिरर की वेबसाइट उसे डीलिट कर दिया जाएगा।

9. अपनी कहानी में वर्तनी व व्याकरण का विशेष ध्यान रखें। कहानी मौलिक होनी चाहिए, आप किसी अन्य की रचना की नकल नहीं कर सकते।

10. निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।

11. एक रचनाकार कितनी भी रचनाएँ प्रेषित कर सकता है।


परिणाम और पुरस्कार :

● परिणाम 05 सितंबर 2020 को स्टोरीमिरर की वेबसाईट पर घोषित किया जाएगा।

● टॉप 02 में एक कहानी और एक कविता को पुरस्कार स्वरूप स्टोरीमिरर का गोल्ड मेंबरशिप व डिजिटल प्रमाणपत्र।

● सभी प्रतिभागियों को 100 रुपये का शॉप वॉउचर व डिजिटल प्रशस्ति - पत्र दिया जाएगा।


नोट-: रचना केवल प्रतियोगिता के लिंक पर ही जाकर प्रेषित की जानी चाहिए। प्रतियोगिता में भागीदारी पूर्णतः निशुल्क है।