Artistic Hub

Tragedy

3  

Artistic Hub

Tragedy

कैसे लड़ूं ?

कैसे लड़ूं ?

2 mins
270


तरु स्कूल से आकर बच्चों को शांत देख कर बड़ी खुश हुई। दोनों बच्चे अपने मोबाइल में लगे हुए थे । जैसे ही तरु ने बच्चों को अपने पास बुलाया तो बेटा बड़ी  नाराजगी से बोली- मम्मी आप हमें सच बोलने को कहती हो लेकिन आप  झूठ बोलती हो।

मां इस शब्द को सुनकर बड़ी हतप्रभ रह गई ।उसने बेटे को बड़े प्यार से गोद में बिठाया और पूछा बेटे क्या हुआ तो बेटे ने जवाब दिया मां हम तुमसे पूछते थे कि मैं आपके पास कैसे आया तो आपने बताया कि एक परी आई और तुम्हें बेड पर लिटा कर चली गई ।लेकिन आज मेरे बड़े दोस्त ने एक वीडियो दिखाई और बताया कि  तू  मां की गोद में ऐसे 

आया  कहकर बेटे ने वीडियो  सामने कर दी ।उस वीडियो को देखकर तरू भोचक्की रह गई । वह कभी  बच्चों को, कभी मोबाइल को देख रही थी। उसके हृदय में आग लग गई। शरीर  पसीने से तरबतर हो गया । दिमाग सुन्न हो गया कि बच्चों को डांटे, समझाएं या उसके दोस्त को जाकर डांटे । क्योंकि उसने अपने और अपने पति के मोबाइल पर तो यह लॉक लगा रखा था कि बच्चा कभी भी उल्टी-सीधी वीडियो ना देखें लेकिन उसके दोस्त ने उसे ब्लू फिल्म दिखा दी थी ।जिसे देख कर तरु की हालत खराब हो गई। तरु सिर पकड़ कर बैठ गई और सोचने लगी कि मेरा बेटा अभी ग्यारह साल का है लेकिन वह तो 25 साल का हो गया है । क्रोध में उसने अपने बेटे से मोबाइल छीना और उसे हथोड़े से पीटकर तोड़ दिया लेकिन दिमाग झनझन आ रहा था

 मोबाइल तोड़ने से क्या होगा?।  मोबाइल ने बच्चों का जीवन नष्ट कर दिया है। बच्चों का बचपन छीन लिया है उन्हें समय से पहले जवान कर दिया है। कैसे लड़े ?


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy