Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

#उड़ान भरते कलमकार सीजन-2

SEE WINNERS

Share with friends

गद्य व पद्य साहित्य विधा के सशक्त हस्ताक्षर, प्राध्यापक व प्रेरक वक्ता, यूट्यूबर डॉ. ललित उपाध्याय व स्टोरीमिरर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित

'उड़ान भरते कलमकार' सीजन-2

कहानी/ कविता लेखन प्रतियोगिता'

25 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक

प्रतियोगिता' हेतु नियम व शर्तें 

●प्रतियोगिता में आप स्वरचित,मौलिक,

अप्रकाशित कविता, कहानी दोनों प्रेषित कर सकते है। कहानी की शब्द सीमा न्यूनतम 500 शब्दों से 2500 शब्दों के मध्य होनी चाहिए। एक से अधिक मौलिक कविताएँ व कहानियां मान्य हैं।

● यह प्रतियोगिता हर आयु के स्थापित व नवोदित रचनाकारों के लिये है। आयुसीमा का कोई बंधन नहीं। 

● प्रविष्टि स्टोरी मिरर की वेबसाइट पर प्रेषित करने की समय सीमा दिनाँक 25 जनवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक है। निश्चित अवधि के उपरान्त भेजी गयी प्रविष्टियों को प्रतियोगिता में समिल्लित नहीं किया जायेगा।

● आपके द्वारा भेजी गयीं रचनाएँ मौलिक होनी चाहिए व उनमें किसी भी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, लिंग इत्यादि के प्रति घृणास्पद अथवा आहत करने वाले कथ्य का समावेश नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सारा दायित्व प्रतिभागी का स्वयं होगा।

● कलमकार अपने मन के नवलेखन की उड़ान को नए विचार के साथ कविता व कहानी लिपिबद्ध कर सकते हैैं।

● कोरोना को छोड़ कर विषय का कोई प्रतिबंध नहीं है। रचनाकार स्वेच्छा से विषय का चयन करने के लिये स्वतंत्र हैं।नववर्ष संकल्प,बाल,किशोर व युवा भावनाएं,नारी सशक्तिकरण व बुजुर्गों की संवेदनाओं को समर्पित कविताओं व कहानियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

● प्रतिभागी अपनी नवीनतम फ़ोटो के साथ अपना संक्षिप्त परिचय (व्यवसाय, पत्र व्यवहार का पता व दूरभाष क्रमांक सम्मिलित हो) अपने स्टोरीमिरर की प्रोफाइल में अवश्य अपडेट करें।

● ऑनलाइन वोटिंग के साथ निर्णायक, स्टोरी मिरर ऑथर ऑफ ईयर (पाठक पसंद) 2019 के प्रथम उपविजेता रहे कलमकार डॉ. ललित उपाध्याय व अन्य वरिष्ठ निर्णायक मंडल के संयुक्त निर्णय को जोड़कर ही अंतिम निर्णय हर दशा में सर्वमान्य होगा।

परिणाम और पुरस्कार :

● चुनिंदा कविताओं व कहानियों के अलग- अलग श्रेणी में विजेताओं को घोषित किया जाएगा।

● परिणाम को स्टोरीमिरर की वेबसाईट पर घोषित किया जाएगा।

●प्रत्येक प्रतिभागी को स्टोरी मिरर की ओर से प्रतिभागिता प्रमाण पत्र व 100/₹मूल्य का एक वाउचर्स दिया जाएगा।

●कविता व कहानी श्रेणी में अलग-अलग तीन - तीन विजेताओं को 

● प्रथम पुरस्कार स्टोरीमिरर का 250/₹ का वाउचर्स व डिजिटल प्रमाणपत्र। 

● द्वितीय पुरस्कार 200/₹ का वाउचर्स व डिजिटल प्रमाणपत्र।  

● तृतीय पुरस्कार 150/₹ का वाउचर्स व डिजिटल प्रमाणपत्र।

● सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रशस्ति - पत्र दिया जाएगा।

नोट-: रचना केवल प्रतियोगिता के लिंक पर ही जाकर प्रेषित की जानी चाहिए। प्रतियोगिता में भागीदारी पूर्णतः नि:शुल्क है।

"साहित्य की विभिन्न विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर व यूट्यूब पर सक्रिय प्रेरक वक्ता डॉ ललित उपाध्याय पेशे से पी.जी.डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं लेकिंन मन से एक कवि व लेखक हैं। उन्हें लोगों की मदद करना पसंद है, इसलिए समाज सेवा व रचनाएं उन्हें रुचि अनुरूप आकर्षित करती है। वह एक संवेदनशील चिंतक,कॉलमनिस्ट व यू टयूबर भी हैं। वह पुस्तकों की जीवंत शैली के प्रयोग करने में गहरी रुचि रखते हैं,स्टोरीमिरर के ऑथर ऑफ ईयर फर्स्ट रनर अप 2019 व स्टोरीमिरर के ऑथर ऑफ ईयर 2020 में टॉप 10 में स्थान बना चुके है ।दो बार ऑथर ऑफ वीक के विजेता भी रहे है।उनके सानिध्य में स्टोरी मिरर वेब पोर्टल पर "उड़ान भरते कलमकार" आदि प्रतियोगिताएं संचालित की गई है। वह कविता,कहानी प्रतियोगिताओं और साहित्य समारोहों में उत्सुकता से भाग लेते रहे हैं । 

● "डॉ.ललित उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में स्थित ज्ञान महाविद्यालय में समाज शास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी व जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में जिला परियोजना समन्वयक/कंसल्टेंट व यूनिसेफ के सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क में भी कार्य किया है। उनके पास पीएच-डी,एम.ए. बीएड व पीजी डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट,मार्गदर्शन में प्रमाण पत्र,पत्रकारिता में डिप्लोमा प्राप्त है।उन्होंने 21 से अधिक पुस्तकों का संपादन व लेखन कार्य किया है।उन्हें 30 से अधिक साहित्य सम्मानों से नवाजा गया है।महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन ने उन्हें प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया है। विभिन्न सम सामयिक सामाजिक मुद्दों,प्रशिक्षण,जीवन-कौशल, रोजगार कौशल,बाल अधिकार व संरक्षण, महिला सशक्तिकरण,

आदिवासियों के विभिन्न पहलुओं,व्यावहारिक ज्ञान पर कई शोध प्रकाशित हुए है। वह एक मोटिवेशनल स्पीकर व कुशल मंच संचालक के भी हैं। वे राज्य व जिला स्तर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं में प्रशिक्षण हेतु नामित मास्टर ट्रेनर भी है। उन्हें लोगों से मिलना,उनकी मदद करना और लेखन कार्य बेहद पसंद है।"




Trending content